जालंधर(नवनीत कौर) : जालंधर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गदईपुर में एक दड़ा सट्टा कारोबारी की पत्नी की हत्या करने सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, महिला का शव उसी के कमरे में से बोरी के अंदर से मिला है। मृतका की पहचान हिमाचली के रूप में हुई है जो दड़ा सट्टा कारोबारी की दूसरी पत्नी है।आसपास के लोगों को जब कमरे से बदबू आई तो सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना 8 और चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे को अंदर से बंद किया हुआ है और इस दौरान किसी को अंदर जाने की आज्ञा नहीं दी जा रही। । जल्द ही पुलिस इस मामले को क्लियर करेगी।
















