जिनका है बैंक में खाता वो हो जाए अलर्ट,होश उड़ा ये मामला

0
38

जालंधर/लुधियाना (नवनीत कौर):लुधियाना में सुंदर नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बरखास्त मैनेजर ने खाता धारकों के 6 अकाउंट से 80 .70 लाख की रुपए निकाल लिए। बैंक मैनेजर राहुल शर्मा कई वर्षों से उक्त निजी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा था ।राहुल शर्मा ने 2023 में इंटरनेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खाता धारकों के जाली दस्तावेजों तैयार कर 6 बैंक अकाउंट से लाखों की नकदी निकाल ली । 2024 में राहुल शर्मा की ओर से की जा रही धोखाधड़ी की वारदात का पता बैंक के उच्च अधिकारियों को चला ।

इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा ने बैंक के अलग-अलग छह अकाउंट से नकदी निकाल कर धोखाधड़ी की है ।थाना दरेसी की पुलिस ने बैंक कर्मचारी अरविंद कुमार के बयान पर बैंक मैनेजर राहुल शर्मा के खिलाफ धारा 420 व 408 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि फिलहाल बैंक मैनेजर राहुल शर्मा फरार है । पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है जिसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here