जिम के बाहर अज्ञात लोगो की तरफ से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग ,जांच में जुटी पुलिस

0
54

पंजाब डेस्क :बता दे की त्योहारी सीजन में पुलिस की सख्ती के बावजूद फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तरनतारन से सामने आया है, जहां नए खुले जिम के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान एक गोली जिम ट्रेनर को भी छू कर निकल गई, गनीमत रही इस दौरान जानी नुकसान होने से बजाव रहा।

नए खुले डायमंड फिटनेस जिम के बाहर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं जिम मालिक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही नया जिम खोला था, उसके बाद ही उसे कुछ लोग धमकियां दे रहे थे। उसने बताया कि कुछ लोग कार में सवार होकर आए और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

उधर DSP कमलमीत सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह टीम के साथ तुरन्त पहुंचे। इस दौरान मौके पर सीसीटवी खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल पर 5-6 राउंड फायर हुए हैं। जिम मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here