जुडिशल ऑफिसर्स व एडवोकेट्स द्वारा मनाया गया इंटरनेशनल योग दिवस

0
43

 

जालंधर/लुधियाना(नवनीत कौर) : लुधियाना में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें जुडिशियल अधिकारियों, एडवोकेट्स व अन्य स्टाफ ने भाग लिया। इसमें जिला सैशन जज डॉ रजनीश, सी.जे. एम राधिका पुरी, हरविंदर सिंह, मैडम निर्मला देवी, सिमरनदीप सिंह, गुरदेव सिंह, मैडम श्वेता, मैडम प्रभा पराशर,आदि ने योग की विभिन्न क्रियाएं की। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना अति आवश्यक है।बता दें कि योग की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। 2014 में 27 सितंबर को प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 11 दिसंबर 2014 को स्वीकार किया गया था। इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here