जॉब से घर जा रहे साइकिल सवार को बस वाले ने कुचला

0
37

जालंधर/लुधियाना(नवनीत कौर):लुधियाना शेरपुर चौक के पास मंगलवार रात लगभग 10 बजे काम से वापिस घर साइकिल पर जा रहे फैक्टरी में फोरमैन का काम करने वाले व्यक्ति को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने कुचल दिया।हादसे के तुंरत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा जांच शुरु कर दी। मृतक की पहचान सुरेश कुमार ठाकुर के रुप में हुई है। जो 4 बच्चों का पिता था। बेटे सौरभ ने बताया कि पिता फैक्ट्ररी में फोरमैन की जॉब करते थे और हर रोज की तरह सुबह 8.30 बजे पिता घर से काम पर गए थे।रात 9.30 बजे अंतिम बार फोन पर बात हुई थी,उस समय घर आ रहे थे। जिसके बाद उन्हें किसी राहगीर ने पिता के मोबाइल से फोन कर सडक़ दुघर्टना होने की जानकरी दी,जिसके बाद वह तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया पूरी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here