ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, ‘मैंने कहकर मंत्री बनवाया, बाद में उन्हें लगा कि…’

0
43

अजय

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वार-पलटवार का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैंने सपोर्ट किया था. मनमोहन सिंह से कह कर उन्हें मंत्री बनवाया था.

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ”माधवराव सिंधिया को मैं राजनीति में लाया था. लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया डिप्रेशन में चले गए.”

सिंधिया को लेकर दावा

सिंह ने आगे कहा, “केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा कि एमपी कांग्रेस अब कभी वापसी नहीं कर सकती. इस बार एमपी चुनाव हारने के बाद सिंधिया का बीजेपी में बुरा हाल हो जाएगा. इस बार सिंधिया को एमपी की जनता सबक सिखा देगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here