जालंधर/लुधियाना (नवनीत कौर ) : टिब्बा रोड पर हुए झगड़े दौरान फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने काबू कर लिया है। थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जान लेने की नीयत से फायरिंग करने व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान अमृतसर के रहने वाले दीपक राणा के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी से पिस्तौल व कार बरामद कर ली है। इस संबंधी जानकारी देते इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था जहां उसने शराब पी हुई थी। उसका रास्ते में दो लोगों से झगड़ा हो गया, जिस दौरान उसने युवकों पर पिस्टल तान दी और उन पर 2 फायर कर फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।


















