टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार के साथ किया प्रैंक

0
43

जालंधर/मुंबई(नवनीत कौर) :अप्रैल फूल्स डे पर एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार के साथ प्रैंक किया। इस प्रैंक से अक्षय कुमार को झटका लगा। उनके मुंह के ऊपर पूरी कोल्डड्रिंक गिर गई। टाइगर और उनके साथ मौजूद लोग इस पर खूब हसने लगे। फिर अक्षय भी बोतल को घुमा-घुमा कर कोल्डड्रिंक सबके ऊपर डालने की कोशिश करते हैं। वीडियो की शुरुआत में टाइगर सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर वह गार्डन में खेलने चले जाते हैं। इस बीच अक्षय दौड़ते हुए खेल में शामिल होने के लिए आते हैं।

अक्षय कुमार को अपनी ओर आता देख टाइगर श्रॉफ उन्हें पहले बोतल लाने के लिए कहते हैं। इसके बाद, टाइगर अक्षय को बोतल खोलने के लिए कहते हैं। इन बातों से अनजान अक्षय कोल्डड्रिंक की बोतल का ढक्कन खोलते हैं, जैसे ही ढक्कन खुलता है, पूरी कोल्डड्रिंक उनके मुंह पर गिरने लगती ह। उनके कपड़ों पर भी गिरती है। फिर बैकग्राउंड में अप्रैल फूल बनाया गाना चलने लगता है। टाइगर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “अप्रैल फूल बड़े मियां.” अपने कैप्शन में उन्होंने फूल और हंसने वाले इमोजी भी शामिल किए। वर्कफ्रंट की बात करें तो, टाइगर और अक्षय फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक साथ बड़े पर्दे दिखाई देने वाले हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्टर किया है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here