टास्क फोर्स टीम ने 18 मासूम बच्चों को करवाया आजाद

0
72

जालंधर/लुधियाना(नवनीत कौर) : बाल मजदूरी विरोधी जिला टास्क फोर्स टीम ने बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की शिकायत पर बड़ी करवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स टीम एक शेलर में छापेमारी कर 18 मासूम बच्चों को बाल मजदूरी की कैद से आजादी दिलवाने में सफलता हासिल की है।बचपन बचाओ आंदोलन के पंजाब को-ऑर्डिनेटर यादविंदर सिंह ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आजाद करवाए गए सभी बच्चों की उम्र 13 से 16 साल के करीब है।बच्चों का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवा कर शेलर मलिक के खिलाफ अगली विभागीय एवं कानूनी करवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here