ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में Sunday market में entry हुए ऑटो व् ई रिक्शा

0
45

ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में Sunday market में entry हुए ऑटो व् ई रिक्शा

जालंधर: संडे मार्केट को लोगों को रात देते हुए ट्रैफिक विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत संडे मार्केट के दिन ऑटो रिक्शा व् ई रिक्शा को भगवान श्री वाल्मीकि चौक की ओर नहीं आने दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत बस्ती अड्डा, श्री राम चौक, लवली स्वीट की ओर जाने वाला रोड़ इन सभी रास्तों से ऑटो रिक्शा व् ई-रिक्शा की एंट्री बंद कर दी गई थी।

इसके बाद भी आज ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में वहां से ऑटो रिक्शा व् ई रिक्शा भगवान वाल्मीकि चौक की ओर जाती दिखाई दिए। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जो Warning Board लगाए गए थे। वह बोर्ड भी अपनी जगह पर नहीं दिखाई दिए। जिस कारण ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा भगवान वाल्मीकि चौक की ओर जाने लगे।

आपको बता दें, कि संडे मार्केट में ऑटो रिक्शा के जाने से काफी ज्यादा ट्रैफिक हो जाता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसके इलावा पास में ही सिविल हॉस्पिटल है। कई बार जायदा ट्रैफिक होने से वहां पर एंबुलेंस फंस जाती थी। जिस कारण मरीज को अस्पताल देरी से पहुंचाया जाता था। कई ऐसे भी मामले सामने आए जिसमे ट्रेफिक में एंबुलेंस
फसने से मरीज की अस्पताल पहुंचने तक मृत्यु भी हो गई। जिसके बाद ट्रैफिक विभाग की ओर से संडे मार्किट में ऑटो रिक्शा व् ई रिक्शा की एंट्री को बन्द कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here