जालंधर/कुनिहार (दिव्या): बता दे की कुनिहार में तेज रफ्तार कार ने एक अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। राहगीरों द्वारा चोटिल व्यक्तियों को उपचार हेतु स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में दर्ज शिकायत में बलिराम निवासी गांव डीनण डाकघर भराड़ीघाट तहसील अर्की ने कहा कि वह अपनी बहन व जीजा को लेकर गत रात्रि सुबाथू मार्ग से आ रहा था।
जैसे ही वह कुनिहार मार्ग के कोठी चौक से पीछे पहुंचा तो कुनिहार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा में आकर कार को टक्कर मार दी। जिस वजह से कार में सवार उसकी बहन व जीजा चोटिल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने की है।















