दशम गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के संदर्भ में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया

0
37

दशम गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के संदर्भ में आज मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया l जो कि गुरुद्वारा साहिब से अरदास के साथ आरंभ हुआ l गुरु महाराज की छत्रछाया व पांच प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन निकाला गया l इस दौरान नगर कीर्तन का मार्ग में जगह-जगह गुरु की संगत की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया l गुरु के संगत की ओर से जगह-जगह लंगर लगाए गए l
गुरुद्वारा सेंट्रल टाउन दीवान अस्थान के बाहऱ गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन के महासचिव गुरमीत सिंह बिट्टू सहित अन्य गणमानयों ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत करते हुए गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया l नगर कीर्तन के दौरान गतका टीमों ने अपनी कला के जौहर दिखाएं , इस दौरान शहर की कई धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी शिरकत की l इसके अलावा स्कूली बच्चों ने बेंड पर अपनी कला दिखाई l सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों, विधायक रमन अरोड़ा, फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रॉनिक वेलफेयर सोसाइटी, फगवाड़ा गेट के दुकानदारों माई हीरा गेट के दुकानदारों व अन्य संस्थाओं व दुकानदारों की ओर से भी नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया वह गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया इस दौरान अलग-अलग व्यंजनों के लंगर भी लगाए गए l देऱ शाम गुरुद्वारा साहिब दीवान अस्थान मे नगर कीर्तन संपन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here