जालंधर/मोहाली (आरती ) : स्वराज नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के समय घर का पूरा परिवार बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और 16 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, हीरे के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। सन्नी एन्क्लेव चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह ने बताया कि विजय कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका पूरा परिवार मुक्तसर साहिब माथा टेकने गया था। जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ पाया। जांच के दौरान पता चला कि चोर 16 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और हीरे के गहने लेकर फरार हो गए थे।












