जालंधर/अमृतसर (दिव्या) : पंजाब में दिन व् दिन लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे है। अमृतसर से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है, जहां दिन दिहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने अमृतसर के कत्थू नंगल के एक निजी बैंक में लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे दिन दिहाड़े बैंक से 25 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को कब्जे में लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।


















