दीनानगर में एक लड़की ने अपने ही परिवार को लुटा

0
54

जालंधर/दीनानगर(नवनीत कौर) : दीनानगर के अंतर्गत आते एक गांव में घर में सो रहे परिवार को अपनी ही बेटी ने लुटा। इस घटना से सुबह उठे परिवार के होश उड़ गए। इस मामले को तुरंत परिवार द्वारा दीनानगर पुलिस को बताया गया है । पुलिस मामले की जाँच बहुत बारीकी तरीके से कर रही है।जानकारी देते हुए परिवार वालो ने बताया कि पिछली रात पूरा परिवार खाना खा कर सोने के लिए कमरे में चला गया था । जब अगले दिन परिवार के मैंबर सोए हुए थे तो कमरे से एक लड़की गायब थी। जब परिवार ने समय देखा तो दोपहर हो चुकी थी, जिससे परिवार हैरान था। इसके बाद जब उन्होंने देखा तो अलमारी खुली हुई थी और अलमारी से डेढ़ लाख रुपए नकदी सहिक सोने के कुछ गहने गायब थे। परिवार ने दीनानगर पुलिस को सूचित किया। इस संबंध में जब थाना प्रमुख दीनानगर हरप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और जो भी सच होगा उसे जल्द सामने लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here