जालंधर (आरती ) : जालंधर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि जालंधर की देहात पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी शाहकोट जालंधर, जगविंद्र सिंह निवासी शाहकोट जालंधर, व जसकरण सिंह के रूप में हुई है, जोकि कपूरथला का रहने वाला है। आरोपियों ने पुलिस ने 32 बोर की 2 पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं।
पता चला है की गिरफ्तार आरोपी कपूरथला जेल में बंद गैंगस्टर जोणा के लिए काम कर रहे थे। पूछताछ दौरान पता चला है कि जोणा के सीधे संबंधी विदेश में बैठा गैंगस्टर पम्मा के साथ है, जोकि उन्हें कई तरह के हथियार मुहैया करवाता है जिसके जरिए ये आरोपी पंजाब में अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम देते थे। इस बारे जानकारी देते एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि लोहिया की पुलिस टीम ने नाकाबंदी दौरान उक्त बदमाशों को काबू किया है। दरअसल पुलिस पार्टी ने एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका, जिसमें उक्त तीनों युवक सवार थे। फिलहाल तीनों को काबू कर केस दर्ज कर लिया गया है













