दो गुटों के बीच हुई लड़ाई के दौरान 3 युवक हुए घायल हुए,चलाई गई गोलिया

0
55

जालंधर/नंगल(नवनीत कौर) :तहसील नंगल के अंतर्गत आते गांव बिभोर साहिब में फायरिंग हुई । हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात को झूठ करार दिया पर सिविल अस्पताल नंगल में भर्ती लहू-लुहान हुए युवकों ने इस लड़ाई के दौरान फायर होने की पुष्टि की है।नंगल अस्पताल में भर्ती विनय कुमार ने बताया कि वह सतलुज दरिया में चल रहे प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर है। गत दिन 2 दर्जन के करीब युवकों ने उस पर और उसके साथियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इससे पहले झगड़ा करने आए युवकों ने हवाई फायर भी किए, जिसका कुछ कारतूस उसकी बाई बाजू में लगा है। उसके जबड़े में खंडा मारकर पूरा जबड़ा तोड़ दिया गया है और 2 दांत भी टूटे हैं। उसे तो जंगल में फेंक दिया गया था और एम्बुलेंस की मदद से उसे दोस्त ने नंगल के सिविल अस्पताल पहुंचाया और अब उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है।

घायल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ बनती करवाई की जाए। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में विवाद सुलझा रहे एक बुजुर्ग का कान भी कट गया है जो इलाज के बाद अस्पताल से चला गया था। दूसरी ओर नंगल अस्पताल में भर्ती दूसरे पक्ष के घायल हुए युवक परमवीर ने बताया कि वह गांव दरौली का रहने वाला है। वह एन.एफ.एल. में काम करता है। विनय कुमार ने उसके दोस्त अनमोल जो कि पुराना गुरुद्वारा का रहने वाला है को फोन कर गांव बिभौर साहिब बुलाया था। विनय कुमार के साथियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला किया। उससे सिर में टांके लगे हैं और अनमोल की हातल को नाजुक देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया है। उसकी एक उंगली भी कट गई है और गाल व बाजू पर भी गंभीर चोट लगी है। उन्होंने कहा कि फायर उन्होंने नहीं बल्कि आरोप लगाने वालों में से किसी ने किए हैं। परमवीर ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त करवाई की जाए।

उन्होंने आरोप लगाए हैं कि अस्पताल में भर्ती दूसरे पक्ष के युवकों पर पहले भी मामले दर्ज हैं। नंगल अस्पताल में पुलिस पार्टी सहित पहुंचे इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने कहा कि गांव बिभोर साहिब में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई के दौरान 3 युवक घायल हुए थे, जिन्हें नंगल के सिविल अस्पताल लाया गया। अनमोल और विनय कुमार को रेफर कर दिया गया है और परम का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस पार्टी झगड़े वाली जगह पर भी पहुंची थी पर फायरिंग का कोई सबूत नहीं मिला है और यह सिर्फ अफवाह थी कि फायर हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here