जालंधर/हाजीपुर (नवनीत कौर): हाजीपुर में दर्दनाक हादसे की सूचना प्राप्त हुई है। मिली खबर के अनुसार हाजीपुर के बरड़ कॉलोनी में एक टिप्पर और एक गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखने वालों के होश उड़ गए। इस दौरान सवार गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टिप्पर का अगला टायर ही निकल गया।

जानकारी के अनुसार तलवाड़ा की ओर से एक टिप्पर आ रहा था और मुकेरियां की ओर से एक गाड़ी आ रही थी जिनकी हाजीपुर की बरड़ कॉलोनी में आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों की पहचान देस राज,गुरदीप कौर,जसमीर सिंह और जोगिंदर सिंह निवासी गांव हकीमपुर जिला गुरदासपुरर और कुलवंत सिंह निवासी गांव भटोली जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है, जोकि तलवाड़ा में एक समारोह में भाग लेने जा रहे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लोगों के सहयोग से तुरंत हाजीपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
















