नकाबपोश युवको ने वयक्ति को बनाया निशाना , जेब से पर्स लूटकर हुए फरार

0
90

जालंधर/अबोहर (सिमरन):बता दे की नगर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में बने पटेल पार्क के निकट आज दिन दिहाडे़ मोटरसाकिल सवार दो नकाबपोश युवकों ने एक मोटरसाइकिल वाले का पीछा किया और उसकी जेब से पर्स छीनकर फरार हो गए। जिसमें उसकी करीब 30 हजार की नकदी व अन्य दस्तावेज थे। दिन दिहाडे़ हुई इस घटना के बाद लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष पाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बाजार नंबर 9 स्थित सेठी मिल्क बादाम के संचालक व नई आबादी निवासी वेदपाल सेठी आज सुबह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर गली नंबर 6 स्थित स्कूल में अपने बच्चों को लेने के लिए जा रहे थे कि इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो नाकाबपोश युवकों ने उसका पीछा किया। वेदपाल सेठी के कुर्ते की जेब को भारी भरकम देखते हुए उन्होंनें भांप लिया कि इनके पास नकदी है। जैसे ही वे पटेल पार्क के निकट पहुंचें तो दोनों युवको ने उसके कुर्ते की जेब पर झपट मार कर जेब ही फाड़ डाली और पर्स लूटकर ले गए, जिसमें उनके करीब 30 हजार रुपए मौजूद थे।

घटना के बाद उन्होंनें इसकी सूचना पीसीआर कर्मचारियों को दी। जिस पर पी.सी.आर. टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और इसके लिए आसपास ऐरिया में लगे कैमरों की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद एक कुलचे वाले ने पुलिस को बताया कि उनके सामने ही दो नकाबपोश युवक एक मोटरसाईकल वाले से नगदी झपटकर भीड़भाड़ वाली गलियों से भाग गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here