लोकसभा चुनावों से पहले Navjot Sidhu की Cricket में वापसी

0
56

जालंधर/चंडीगढ़ (sneha) : कांग्रेस के सीनियर लीडर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी गई। इसमें लिखा है की “सरदार ऑफ़ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक”। सिद्धू ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है। 22 मार्च को होने वाले IPL के पहले मैच में सिद्धू कॉमेंट्री करते नज़र आएंगे। सिद्धू शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया सवाल के जवाब में कहा था कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने यह बात जरूर कही थी कि क्रिकेट की कॉमेंट्री छोड़ने की वजह से उन्हें फाइनेंशियल नुकसान हो रहा है। फिर भी उन्होंने कहा था कि मुश्किल समय में किरदार की पहचान होती है। नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल 2024 सीज़न के दौरान कमेंटेटरों में से एक होंगे। उनकी कमेंट्री की अनोखी शैली और शायरी प्रशंसकों पर प्रभाव छोड़ती है और मैच को देखने में मजेदार भी बनाती है। ऐसे में फैंस के लिए यह आईपीएल और भी ज्यादा रोमांचक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here