नशा करने से 28 वर्षीय नौजवान की हुए मौ/त

0
56

जालंधर/फरीदकोट(नवनीत कौर) : फरीदकोट के हलका कोटकपुरा में 28 वर्षीय युवक की नशे के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मनिंदर सिंह रूप में हुई है। मनिंदर सिंह के चाचा सरबजीत सिंह ने बताया कि उसके दोनों भतीजे नशे के दलदल में फंसे हुए है। आज मनिंदर सिंह की मौत हो गई है और उसका छोटा भाई भी नशे के दलदल में फंसा हुआ है। मनिंदर की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसके फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। पैसे न होने के कारण वह इलाज नहीं करवा सके तो डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि वह मनिंदर को घर ले जाएं और उसकी सेवा करें। जब वह मनिंदर को घर लेकर आए तो उसकी मौत हो गई। मृतक मनिंदर लकड़ी वाले आरे पर काम करता था और उसका छोटा भाई भी उसके साथ ही काम करता था। उनकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता काफी बुजुर्ग हैं। परिवार द्वारा सरकार से मदद की गुहार लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here