जालंधर (सिमरन) बता दे की बीएसएफ के 60वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में फाजिल्का से एक बड़ी साइकिल रैली निकली जा रही है जो 491 किलोमीटर भारत पाकिस्तान बॉर्डर का लंबा सफर तय करते हुए जेसीपी अटारी बॉर्डर पर 30 नवंबर को समापन होगी जानकारी के अनुसार अमृतसर बीएसएफ खासा हेडक्वार्टर में रैली पहुंची तो डीआईजी बीएसएफ ss चंदेल की तरफ से रैली का स्वागत किया गया और डेरा बाबा नानक व अन्य लक्षय की तरफ रैली को रवाना किया गया इस अवसर पर डीआईजी चंदेल की तरफ से युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की गई और हीरोइन व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया गया इससे पहले बीएसएफ की तरफ से युवाओं को जागरूक करने के लिए एक मैराथन दौड़ भी आयोजित की गई थी फिलहाल 30 नवंबर को जेसीपी अटारी अमृतसर में होने वाले स्थापना दिवस समागम में रैली का समापन होगा बता दें कि बीएसएफ की तरफ से पिछले 11 महीना के दौरान 245 के लगभग ड्रोन जप्त किए जा चुके हैं और बड़ी संख्या में तस्करों को हीरोइन की खेप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है












