नाबालिगा को भगाकर ले जाने वाले युवक समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0
53

जालंधर/बटाला(नवनीत कौर) :नाबालिगा को भगाकर ले जाने वाले युवक समेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की खबर सामने आई है। इस संबंध में नाबालिगा के पिता ने पुलिस को बयान में लिखवाया कि उनकी बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा है और 21 मई की शाम को वह एवं उनका पूरा परिवार रोटी-पानी खाकर सो गए और सुबह 5 बजे जब वह उठे तो देखा कि उनकी नाबालिग बेटी बिस्तर पर नहीं है।

उसने बताया कि उसने अपनी उक्त बेटी की आस पड़ोस भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला उसे पूरा यकीन है कि नौजवान करण जोकि अपनी बुआ के घर पर रहता है, उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया है और इसमें एक महिला सहित 4 लोगों का हाथ है। इस मामले संबंधी ए.एस.आई. संतोख सिंह ने करवाई करते हुए युवक करण सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ थाना किला लाल सिंह में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here