नीरू बाजवा की अमृतसर कोर्ट मे हुई पेशी

0
67

जालंधर/अमृतसर (arti) : फिल्म “बूहे बारियां” के विवाद को लेकर आज अमृतसर कोर्ट में एक्ट्रेस नीरू बाजवा की पेशी हुई। फिल्म के लेखक जगदीप वारिंग भी मौजूद थे। दरसल इस फिल्म मे वाल्मीकि समुदाय के चरित्र को गलत तरीके से पेश किया जिस से उन्होंने आपत्ति दिखाई । फिर जाकर नीरू बाजवा और जगदीप वारिंग ने माफी मांगी, सोशल मीडिया पर भी माफी मांगी और राम तीर्थ मंदिर जाकर भी माफी मांगी। जगदीप वारिंग ने विवादित शब्दों के बारे में कहा कि हमने किसी का दिल नहीं दुखाना चाहा था। फिल्म के विरोधी इसे ऊची-नीची जातिवादी फिल्म मानते हैं, परन्तु कलाकारों का कहना है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुँचाना नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here