जालंधर/होशियारपुर(नवनीत कौर) : पंजाब के मुकेरियां में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर ट्रक व बस में भयानक टक्कर होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर अलीपुर के नजदीक मुर्गी के चूजों से भरे ट्रक को बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक में भरे हजारों चूजें सड़क पर भिखर गए और अन्य वाहनों की चपेट में आ गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर साहिल कुमार ने बताया कि वह हरियाणा से चूजे भरकर श्रीनगर जा रहा था। इसी बीच गुलजार ढाबे के पास पीछे से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक में जा टकराया और सभी चूजें सड़क पर बिखर गए। इस दौरान ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चूजों को डिब्बे में रखकर ट्रक में रखा गया था जोकि हादसे का शिकार हो गए। कुछ चूजों को बड़ी मुश्किल से बचाकर सड़क के किनारे रखा गया।

















