उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने पर पिछले 36 घंटों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, जींद और पानीपत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं सिरसा व फतेहाबाद में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। जबकि अन्य पूरे राज्य में येलो अलर्ट है।
वहीं, पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मलेरकोटला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।

















