जालंधर/नंगल (sneha) : सर्दीयों के मौसम को देखते हुए सरकार की दिशा निदे्रशों के तहत नंगल नगर कौंसिल द्वारा बेसहारा,गरीब,अपंग व बाहर से आने वाले राहगीरों को ठंड से बचाने हेतु नंगल की अड्डा मार्केट में रैन बसेरे की व्यवस्था की है
जिसमें १० बैड लगा कर रहने से लेकर नहाने और बाथरूमों की व्यवस्था भी की गई है और इसी रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को नहाने व कपड़े धौने के साबुन,टूथपेस्ट व टावल की व्यवस्था भी नंगल नगर कौंसिल द्वारा की गई है।
नंगल नगर कौंसिल की एक विशेष टीम मुख्य सैनेटरी इंसपेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में रात के समय सडक़ों पर घूम रहे व फूटपाथ पर सो रहे लोगों को उठा उठा कर रैन बसेरों में पंहुचा रही है।

नंगल नगर कौंसिल के एसई विनय महाजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब सरकारी की दिशा निदे्रशों के तहत रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है और उनकी टीम का प्रसास होता है कि कोई भी व्यक्ति इस ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर ना हो


















