पंजाब के मौसम को लेकर अलर्ट जारी

0
62

पंजाब डेस्क :बता दे की पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा राज्य में घना कोहरा और ठंडी लहर के मद्देनजर चेतावनी जाहिर हुई, जो 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक जारी रहेगी।

बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को कई जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जिला अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, लुधियाना सहित कई जिलों में कोहरे और ठंडी लहर के हालात रहेंगे। 10 दिसंबर को अमृतसर और लुधियाना जैसे इलाकों में ऐसे ही चेतावनी जारी रहेगी। 11 से 13 दिसंबर को जिला जालंधर, पटियाला और होशियारपुर जैसे जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी रहेगी।

विभाग का कहना है कि केंद्रीय पंजाब में ठंडी लहर धीरे-धीरे तेज होगी। वहीं विभाग द्वारा लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। यानी सुबह और रात के समय बाहर जाने से परहेज करे। सड़कों पर फोग लाइट के इस्तेमाल की बात कही गई है, ताकि हादसों से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here