पंजाब के सरकारी स्कूल से बच्चे को किया गया अगवा, स्कूल में फैली दहशत

0
42

जालंधर/मोगा (दिव्या) : जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे मोगा के थाने मेहना के अधीन आते सरकारी स्कूल मेहना से एक 12 साल के बच्चे को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब इसकी सूचना थाना मेहना की मुख्य अफसर अर्शप्रीत कौर को मिली तो उन्होंने यह मामला मोगा के एस.एस.पी., एस.पी.डी. के ध्यान में लाया। उन्होंने तुरंत टीमें गठित कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। तकनीकी टीमों से सहयोग से दो घंटे के अंदर बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया गया और अगवा करने वाले व्यक्ति को तेजधार हथियार सहित काबू किया। यह भी पता चला है कि बच्चे को अगवा करने वाला संतोख सिंह मोगा जिले के गांव बुट्टर का रहने वाला है।

पता चला है कि अपहरणकर्ता के पीड़ित बच्चे की दादी से प्रेम संबंध थे। इस मौके पर थाना मेहना के मुख्य अफसर अर्शप्रीत कौर ने बताया कि बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर अगवा बच्चे के माता-पिता ने कहा कि वह थाना मेहना की मुख्य अफसर अर्शप्रीत कौर के आभारी हैं जिन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि अग पुलिस पार्टी उनकी मदद न करती तो वह उनके बच्चे को जान से मार सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here