उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक बार फिर एक्टिव हो गया है। इससे आज पंजाब के 17 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य 5 जिलों फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावनाएं बन रही हैं। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, अमृतसर में सुबह से रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। ये पश्चिमी विक्षोभ आने वाले दो और दिन एक्टिव रहने वाला है। हिमाचल में इन दिनों में बारिश व बर्फबारी के कारण पंजाब में भी ठंड बढ़ेगी।


















