जालंधर/समाना(नवनीत कौर) : पंजाब के सदर पुलिस थाना के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी गाजेवास में सफाईकर्मी के तौर पर काम करती एक महिला ने चौकी में तैनात ए.एस.आई. पर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश तथा बुरी तरह से मारपीट कर धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता को इलाज के लिए सिविल अस्पताल समाना में भर्ती करवाया गया है।बातचीत के दौरान पीड़ित महिला जसवीर कौर ने आरोप लगाया कि 7 जून की सुबह चौंकी में तैनात ए.एस.आई. रैंक का उक्त अधिकारी चौंकी प्रमुख द्वारा उसे बुलाए जाने का हवाला दे कर घर से ले आया। उसने चौकी आकर जबरदस्ती अपने क्वार्टर में उसे ले जाने की कोशिश की। जब वह नहीं मानी तो उसकी मारपीट की गई और धमकाया गया।इस संबंध में डी.एस.पी. समाना नेहा अग्रवाल ने बताया कि उपचाराधीन सफाईकर्मी का बयान दर्ज कर आरोपी ए.एस.आई. को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

















