पंजाब में घनी धुंध का कहर, 11 माह की बच्ची की मौत

0
54

जालंधर (sneha) : घनी धुंध में तेज रफ्तार कार ने देर रात रोज गार्डन के नजदीक ओवरब्रिज के नीचे फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार को कुचल दिया। हादसे में 11 माह की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां सहित 2 लोग घायल हो गए। 

घायलों को सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। रोज गार्डन के नजदीक ओवरब्रिज के नीचे कुछ परिवार गुब्बारे व खिलौने आदि बेचने का काम करते हैं व रात को अंडरब्रिज के नीचे बने फुटपाथ पर ही सोते है। रात्री करीब अढ़ाई बजे घनी धुंध में एक कार असंतुलित होकर फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार के 3 सदस्यों पर जा चढ़ी। 

हादसे में 11 माह की बच्ची सहित 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें सहारा जनसेवा के वर्करों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची नंदिनी (11 माह) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी माता शिवानी (19) पत्नी तूफान नंदू का उपचार चल रहा है। दोनों महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई है। व शिवानी का एक पैर टूट गया है। हादसे में कार बुरी तरह  क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here