जालंधर/ (आरती ) : पंजाब में दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों की जेब पर इसका काफी असर देखने को मिल रहा है. सब्जियों के रेट की बात करें तो पहले प्याज के रेट ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए थे, लेकिन अब टमाटर के रेट सुनकर लोगों के चेहरे लाल हो रहे हैं.अगर नाभा सब्जी मंडी की बात करें तो यहां सब्जियों के दाम सुनकर लोग हैरान और परेशान हो गए.
बताया कि पहले टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, आज इसका रेट 110 रुपये के पार पहुंच गया है.गोभी का रेट 100 रुपये, मटर 200 रुपये प्रति किलो, लहसुन 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और अन्य सब्जियों के रेट भी लोगों की पहुंच से बाहर हो गये हैं. इससे हमारी रसोई के बजट पर गहरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि त्योहार भी आ रहे हैं और दूसरी ओर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार को महंगाई पर नकेल कसनी चाहिए.












