जालंधर/लुधिअना (sneha) : पंजाब पुलिस और लुटेरों में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर सामने आई है। दरअसल, मंडी गोबिंदगढ़ में लोहा व्यापारी के गोदाम में हुई करीब 26 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले लुटेरों का पुलिस ने कुछ ही घंटों में पता लगाने में सफलता हासिल कर ली है। फतेहगढ़ साहिब के एस.पी. राकेश यादव ने बताया कि 19 जनवरी की दोपहर को मंडी गोबिंदगढ़ के लोहा व्यापारी के गोदाम में लाखों रुपए की डकैती हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि चोरी किए गए पैसे बस्सी पठाना की एक फैक्ट्री में रखे हुए हैं। इसे बरामद करने के लिए पुलिस गिरफ्तार किए जसवंत सिंह को लेकर उसके बताये स्थान पर पहुंची, जहां जसवंत ने गाड़ी से पैसे निकालते समय गाड़ी में पड़ी रिवॉल्वर से पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें जसवंत सिंह के पैर में गोली लगी। घायल हालत में जसवंत सिंह को सिविल अस्पताल बस्सी पठाना में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया।


















