पंजाब में वंदे भारत ट्रैन पर हुई पथरबाज़ी,यात्रियों में मची हलचल

0
51

जालंधर/फगवाडा (नवनीत कौर): पंजाब के अमृतसर से दिल्ली के लिए चलने वाली 22488 वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन पर फगवाडा के समीप अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थरबाजी करने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार ट्रेन के सी -3 कोच पर पथराव किया गया है जिसमें दो विंडोपैन के शीशे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है।घटना के बाद वन्दे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों में डर और दहशत पाई जा रही है।

ट्रेन के सी 3 कोच में यात्रा कर रही गुरुग्राम की रहने वाली पूनम कालड़ा और डाली ठुकराल ने बताया कि जैसे ही वे फगवाड़ा से दिल्ली हेतु वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस में बैठी तो उनके पास वाली सीट के पास जोरदार आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए तो इसी कीशी को कुछ भी पता नहीं चला कि ये क्या हुआ है। लेकिन बाद में जब गहनता से सारे मामले की जांच की गई तो पाया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सी 3 कोच को बाहर से अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर मारे है। हालांकि कुछ यात्रियों का कहना है कि ये पत्थर बच्चों ने बाहर से फेंका हैं ? जबकि कुछ का कहना है कि ये शरारतन पत्थरबाजी की गई है। उधर वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की सूचना मिलने के पश्चात मौके पर रेलवे विभाग का स्टाफ व अन्य अधिकारी ट्रेन के सी 3 कोच में पहुंच सारे मामले की जानकारी एकत्र कर रहे हैं । अहम पहलू यह है कि फगवाडा गोराया रेलवे ट्रैक पर इससे पहले इस प्रकार किसी भी ट्रेन पर पत्थरबाजी होने की कोई घटना बीते लंबे समय से देखने को नहीं मिली है। लेकिन जिस भांति आज अमृतसर से दिल्ली के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फगवाडा गोरांया रेलवे ट्रैक पर पत्थरबाजी हुई है उसने पुख्ता तौर पर कई सवाल खड़े कर दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here