पंजाब के तरनतारन में गुरुवार को दो युवकों ने बैंक में लूट की। झबल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दो हथियारबंद युवक दाखिल हुए और 8 से 9 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। जाते समय लुटेरे बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की राइफल भी ले गए।
दोनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहने हुए थे। लूट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लूट की सूचना मिलने पर SSP अश्विनी कपूर टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10 बजे 2 हथियारबंद युवक बैंक में दाखिल हुए और बंदूक की नोक पर लाखों की नकदी लूट ली। बैंक गार्ड और अन्य लोगों ने जब उनका पीछा किया तो उक्त लुटेरों ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर फेंक दी और दूसरे वाहन लेकर भाग गए।
SSP ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। लुटेरों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। केवल 2 लोग ही बैंक में घुसे थे। उनके साथी कुछ दूरी पर दूसरी गाड़ी में उनका इंतजार कर रहे थे। काम पूरा होने के बाद वे दूसरी गाड़ियां लेकर फरार हो गए।

















