आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में जहां सीट जिताऊ चेहरों की तलाश में सर्वे करा रही है। वहीं, पार्टी ने इस चुनाव में 5 लोकसभा सीटों पर कैबिनेट मंत्रियों को उतारने की रणनीति भी बनाई है। क्योंकि, CM भगवंत मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पार्टी चुनाव में 13-0 से जीतेगी। दूसरी तरफ इसी बहाने सरकार जान पाएगी कि आखिर लोग उनके काम को कितना पसंद कर रहे हैं। जिसके बाद निकाय व पंचायत चुनाव के लिए भी उसी हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी।
आम आदमी पार्टी की तरफ से जिन 5 सीटों पर मंत्रियों को उतारने की तैयारी है। उनमें बठिंडा, फरीदकोट, संगरूर, पटियाला व अमृतसर शामिल हैं। हालांकि, इस बारे में पार्टी नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि जिन मंत्रियों को उतारने के नाम पर मंथन चल रहा है, उन्हें इन एरिया में तैयारियां शुरू करने का इशारा कर दिया गया है। वहीं, सर्वे में भी उनके नाम शामिल हैं। ऐसे में इस बार मुकाबला रोमांचक होने के आसार हैं
आप ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां गत साल नवंबर में ही शुरू कर दी थीं। इसके लिए पार्टी कार्यकारी प्रधान से लेकर मंत्रियों व विधायकों और जिला प्रधानों को 5-5 ब्लॉक अलॉट कर दिए थे। जिन्हें गांव स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कहा गया था। पार्टी इस चुनाव में इसलिए नया प्रयोग करने पर विचार कर रही है। क्योंकि, AAP के पास विधानसभा में 92 सीटें हैं।
सरकार को किसी तरह का कोई खतरा भी नहीं है। हालांकि, आप और कांग्रेस दोनों ही I.N.D.I.A का हिस्सा हैं। लेकिन, वह चुनावी मैदान में किस रूप में उतरेंगे। इस चीज को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है।

















