जालंधर/नवांशहर(नवनीत बकौर): नवांशहर के चंडीगढ़ चौक के नजदीक पंजाब रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक बजुर्ग साइकिल सवार की मौत होने का खबर सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगो से मिली जानकारी के अनुसार एक साइकिल सवार व्यक्ति जिसकी पहचान बलविन्दर सिंह के रूप में हुई है, चंडीगढ़ रोड से चंडीगढ़ चौक की ओर अपने साइकिल पर अपने हाथ आ रहा था कि इसी ओर से आ रहे एक पंजाब रोडवेज डीपो की बस ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया।उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया परंतु उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। एस.एच.ओ. सिटी इंस्पैक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की करवाई शुरु कर दी है।


















