पंजाब विधानसभा की चौथे दिन की कार्यवाही शुरू, उठाया गया ये मुद्दा

0
38

पंजाब विधानसभा की चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। बीते दिन सदन में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा बजट पेश किया गया था, जिस पर आज चर्चा होनी है। सदन में इस समय प्रश्नकाल चल रहा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि डॉक्टरों की भर्ती चल रही है और हम मेडिकल लाइन में हर तरह की सुविधा मुहैया करवाएंगे।      

विधायक दिनेश कुमार चड्ढा द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से पूछा गया कि पिछले 10 वर्षों में अलग-अलग स्कीमों में पूरे पंजाब और रोपड़ हलके के गांवों में कितनी सोलर लाइटें लगाई गईं और इनमें से कितनी सोलर लाइटें मौजूदा समय में चल रही हैं और कितनी खराब हैं। भविष्य में सोलर लाइटों को लंबे समय से चलते रखने के लिए क्या योजना है?   

इस पर लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान 82349 सोलर लाइटें लगाई गई हैं, जिनमें से रोपड़ में पिछले 10 वर्षों के दौरान 3,333 सोलर लाइटें लगाई गई हैं, जिनमें से 1165 लाइटें चल रही हैं और 2168 सोलर लाइटें खराब पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि खराब लाइटों को ठीक करने और संभाल की जिम्मेदारी गांव की पंचायतों की है और पंचायतों के पास जो फंड पड़े हैं, उनमें से ही इन लाईटों को ठीक करवाया जाए।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here