जालंधर/कपूरथला(सिमरन) :बता दे की कपूरथला में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 2 युवकों के बीच हुई मामुली तकरार को लेकर सगी मौसी के बेटे द्वारा अपने भाई की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव होठिया निवासी मनरूप सिंह के रूप में हुई है। वह आज अपनी सगी मौसी के बेटे के साथ किसी धार्मिक स्थल से माथा टेककर घर लौट रहा था जब वह अपने गांव के पास पहुंचे तो किसी बात को लेकर मनरूप सिंह और उसकी मौसी के बेटे हरप्रीत सिंह से तकरार हो गई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हरप्रीत सिंह ने तेजधार हथियार से मनरूप सिंह पर हमला कर दिया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि कथित आरोपी हरप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह गांव कोटला हेरां का रहने वाला है। हरप्रीत के माता-पिता विदेश में रहते हैं। इस कारण वह अपनी मासी के घर रहा रहा था पर उन्हें क्या पता था कि वह ही उनके बेटे की जान ले लेगा। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस थाना कोतवाली प्रमुख ने बताया कि आरोपी को मौके से काबू कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।











