कांग्रेस के चुनाव निशान को पंजा कहने के मामले में अमृता वड़िंग ने मांगी माफी

0
45

पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने कांग्रेस के चुनाव निशान पंजे को श्री गुरु नानक देव जी का पंजा कहने के मामले में माफी मांगी है। इस संबंध में उन्होंने वीडियो जारी किया है। वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि वह उन सभी से माफी मांगना चाहती हैं जिन्हें उनके द्वारा अनजाने में कहे गए शब्दों से ठेस पहुंची है। वह गुरु साहिब के बगैर कुछ भी नहीं है। उनकी महिमा के विरुद्ध वह कभी भी कुछ नहीं बोल सकती। वह तो खुद अकाल पुरख की एक छोटी सी सेवादार हैं और उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। बता दें कि अमृता वड़िंग द्वारा कांग्रेस के चुनाव निशान पंजे को श्री गुरु नानक देव जी का पंजा कहने पर विवाद गर्मा गया था। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने सख्त नोटिस लेते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। इसके साथ ही कहा था कि राजनीतिक नेताओं द्वारा राजनीतिक हितों के लिए गुरु साहिब के नाम और धार्मिक चिन्हों का प्रयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here