जालंधर/पठानकोट (आरती) : पठानकोट से बड़ी खबर सामने आई है कि फौजी वर्दी पहने कुछ अज्ञात लोग घूमते देखे गए हैं। यह लोग नींबू पानी की एक रेहड़ी के पास खड़े होकर नींबू पानी पी रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि आपको ये लोग कहीं भी दिखें तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने में दें।
सूत्रों के अनुसार, ये लोग पाकिस्तान से कश्मीर होते हुए पंजाब में घुसपैठ कर चुके हैं। इन तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जो 29 और 30 जून की बताई जा रही हैं। ये तस्वीरें तब ली गई थीं जब ये लोग नींबू पानी की रेहड़ी पर खड़े नींबू पानी पी रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी, बमियाल के पास, जो दीना नगर के निकट है, इन तीन संदिग्धों को देखा गया था। तीनों संदिग्ध सेना की वर्दी पहने हुए एक जूस के ठेले पर पहुंचे हुए थे। यहां तीनों ने जूस भी पीया। इस दौरान किसी ने इनकी फोटो खींची है। पुलिस को सूचना मिलते ही एरिया में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

















