जालंधर/फ़िरोज़पुर(नवनीत कौर) : पंजाब के फिरोजपुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी ने पति को प्रेमिका से बात करने से रोका तो पति ने गुस्से में आकर अपने ही घर को आग लगा दी।इससे सारा सामान जलकर राख हो गया। थाना सदर पुलिस ने पत्नी के बयान पर उसके पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।थाना सदर फिरोजपुर के सहायक इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता कर्मजीत कौर निवासी गांव प्रीतम सिंह ने बताया कि उसके पति के परमजीत कौर निवासी फरीदकोट के साथ अवैध संबंध है और वह अकसर उससे फोन पर बात करता है, जिसको वह मना करती थी। उसका पति शराबी हालत में शनिवार को परमजीत कौर के साथ फोन पर बात कर रहा था तो उसने उसे मना किया। तो गुस्से में आए आरोपित कुलदीप सिंह ने घर को आग लगा दी, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।मामले की जांच कर रहे बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।














