परीक्षा देने जा रहे 4 दोस्तों की दर्दनाक मौ+त, सदमे में परिवार

0
36

फिरोजपुर जिले के मक्खू के पास एक सड़क हादसे में 4 युवको की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। गुरकीरत सिंह निवासी छोटेपुर, जगराज सिंह, वैशदीप सिंह निवासी मोहल्ला थोह पट्टी गुरदासपुर, अर्शदीप चंद निवासी जीरा अस्पता आलोवाल जिला गुरदासपुर की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि गुरमुन सिंह निवासी गुरदासपुर, जोबन निवासी पठानकोट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे का शिकार हुए युवक बठिंडा जिले के कालझरानी स्थित वैटर्नरी पॉलिटैक्निक कॉलेज में पेपर देकर लौट रहे थे कि रास्ते में बठिंडा-अमृतसर हाईवे पर इनकी स्विफ्ट कार का टायर फट गया और स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए। कार अनियंत्रित होकर एक पैलेस की दीवार से टकरा कर पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here