पांच लाख के करीब पैसो वाला शगुन का लिफाफा हुआ चोरी

0
38

जालंधर/खरड़(नवनीत कौर) डोली के बाद लिफाफे में रखे करीब पांच लाख शगुन चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस स्टेशन सिटी खरड़ में दर्ज शिकायत में किला कॉम्प्लेक्स खरड़ की रहने वाली चरणजीत कौर ने कहा है कि उनकी बेटी की शादी 31 मार्च को थी। डोली के जाने के बाद उसने शगुन के सारे पैसे करीब 5 लाख के लिफाफे में इकट्ठा कर लिए थे। उसके दोस्त की लड़की उसके घर आई हुई थी।

उसने शगुन वाला लिफाफा लड़की के सामने अलमारी में रख दिया। घर के सभी लोग शादी में व्यस्त थे। उसके दोस्त की लड़की कमरे का दरवाजा बंद कर देती है और कहती है कि वह कमरा साफ कर लेती है। शाम को जब उसने अलमारी खोली तो देखा कि शगुन वाला लिफाफा गायब था। हर जगह तलाश किया लेकिन लिफाफा नहीं मिला। इस संबंध में थाना सिटी के ए.एस.आई. संजय कुमार ने कहा है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here