बॉलीवुड डेस्क (sneha) : मिर्जापुर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की सबसे फेमस वेब सीरीज है। इसके 2 सीजन आ चुके हैं और अब फैंस को मिर्जापुर के सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है। पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया की याद हर फैन को आती रहती है। ऐसे में इस इंतजार को खत्म करते हुए प्राइम वीडियो ने चाहनेवालों को ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक दे दी है। 19 मार्च को #AreYouReady इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया था। इस दौरान प्राइम वीडियो ने 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया। इसमें ‘मिर्जापुर 3’, ‘पंचायत 3’, ‘पाताल लोक 2’ को मिलकर कुल 40 ओरिजिनल सीरीज और फिल्में शामिल हैं। साथ ही भारत की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से 29 थिएटर में रिलीज होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली हैं। इसी इवेंट में ‘मिर्जापुर 3’ का पहला फुटेज भी रिलीज किया गया। टीजर में कालीन भैया और गुड्डू भैया को देखा जा सकता है। इस छोटे से वीडियो से फंस को अंदाज़ा होगया है कि ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 दमदार होने वाला है। इस बार सीरीज की कहानी दिमाग घुमा देने वाली हो सकती है।


















