जालंधर(नवनीत कौर) : जालंधर में अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहे 2 शराब तस्करों को थाना 8 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र और राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाने के इंचार्ज संजीव सूरी ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त शराब तस्कर अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड कर रेरू चौंक से उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी गाड़ी से 16 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब कहां से लेकर आए और किसे सप्लाई देने जा रहे थे जिसके बाद अगली कानूनी करवाई की जाएगी।


















