पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हेरोइन सहित किया गिरफ्तार

0
53

जालंधर/फिरोजपुर (नवनीत कौर):पंजाब के फ़िरोज़पुर में थाना आरिफके पुलिस ने गशत के दौरान दो संदिग्ध लोगों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। थाना आरिफके के एएसआई सतपाल सिंह के अनुसार उनकी अगवाई में टीम बंडाला पुल के समीप गशत पर थी तो बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों ने रास्ता बदलने की कोशिश की। आशंका होने पर उन्हें पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनसे 190 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। एएसआई ने बताया कि आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह उर्फ करन और हरपाल सिंह भाला दोनों निवासी जिला तरनतारन के रूप में हुई है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का पर्चा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here