पुलिस ने नशा तस्करों को किया गिरफ्तार,करोड़ो की हेरोइन बरामद

0
40

जालंधर/लुधियाना(नवनीत कौर) : लुधियाना में एसटीएफ की लुधियाना यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत दो नशा तस्करों को 25 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया की पुलिस को मुखबर खास ने सूचना दी की दो नशा तस्कर मोटरसाइकिल पर होरोइन की बड़ी खेप लेकर सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं जिसके चलते एस.टी.एफ. की टीम ने जंडियाला गुरु वाली साइड पर स्पेशल नाकाबंदी की।

पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस ने उनके पास बरामद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 5 किलो 50 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह वासी मोकमपुरा और दूसरे आरोपी की पहचान सनी कुमार निवासी मोहकमपुर के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मोहाली एस.टी.एफ. पुलिस थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here