पुलिस स्टेशन के बाहर हुआ बड़ा हादसा पढ़िए पूरी खबर

0
50

जालंधर/होशियारपुर(सिमरन): बता दे कि होशियारपुर के मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के बाहर एक सफेदे का पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिर गया, जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन अगर मशीनरी की बात करें तो इस हादसे में पुलिस विभाग की एक सरकारी गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी देते हुए SHO गगनदीप सिंह सेखों ने कहा कि इस घटना के बारे में संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में वाहनों को कितना नुकसान हुआ इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सफेदे का पेड़ काफी पुराना और सड़-गल गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ, लेकिन वहीं अगर प्रशासन की बात करें तो विकास के नाम पर प्रशासन द्वारा स्वस्थ पेड़ों को कटवाया जा रहा है।जबकि पुराने पेड़ आज भी कई जगहों पर खराब हालत में खड़े हैं, जिन पर न तो विभाग की नजर पड़ रही है और न ही किसी अधिकारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here